Saturday 21 March 2015

सांवरी वूमेंस एम्पावरमेंट । सेमिनार की कुछ एक झलक






सांवरी वूमेंस  एम्पावरमेंट के तरफ से दिनांक २० मार्च २०१५ को ली पेसिफिक Banquet हाल में सेमिनार का आयोजन किया गया ।

सांवरी वूमेंस  एम्पावरमेंट ने विगत कई वर्षों से नारी उत्थान तथा महिला वर्ग में एक अद्वितीय जागरूकता लाने का जो बीड़ा उठाया है उसका एक लघु उदाहरण ये सेमिनार है इसमें  नेचर्स हीलिंग पावर्स फॉर माइंड  बॉडी एंड सोल विषय की परिचर्चा को मूर्त रूप दिया गया ।  कार्यक्रम का श्रीगणेश दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ  किया गया । इसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अर्पिता बंसल हमारे बीच उपस्थित थी ।  




 ख्याति प्राप्त  नेचुरोपैथी और योगाचार्य डॉक्टर विजय आनंद गुप्ता ने कार्यक्रम में योग जीवन शैली पर प्रकाश डाला । माइंड  बॉडी एंड सोल विषय पर डॉक्टर निष्ठा  ने अपने अनुभव तथा क्रिया कलापो के सौजन्य से सभी सांवरी महिला वर्ग को जागरूक करने का अद्वितीय काम किया ।




सांवरी वूमेंस  एम्पावरमेंट की चेयरपर्सन श्रीमती सीमा गोयल ने समस्त महिला वर्ग का आह्वान किया कि सभी महिलाएं अगर हर एक क्षेत्र में आ जाएँ तो दिन दूर नहीं जब हमें वूमेंस  एम्पावरमेंट के लिए किसी खास दिन का चुनाव कर वूमेंस- डे न मनाकर पूरा वर्ष ही वीमेन डे  होगा  ।

सेमिनार की कुछ एक झलक जो हमने संगृहीत किये है वो आप सभी से साझा कर रहे हैं ।
























 Nature’s Healing Powers for Mind, Body & Soul” Organised by Sanwari Women Empowerment, a philanthropic mission working for the cause of women empowerment by Smt. Seema Goel, a leading social personality. 


No comments:

Post a Comment