सामाजिक समानता के प्रयाश के तहत सांवरी वोमेन एम्पावरमेंट के द्वारा दिनांक ३ फरवरी २०१६ को प्रतीक स्पेशल स्कूल, नांगलोई दिल्ली में चुनौती पूर्ण दिब्यांग बालक बालिकाओं के लिए मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया तथा इस सामाजिक कार्य में वरिष्ठ चिकित्सा सलाहकार डॉक्टर राकेश जैन जी [MBBS, DCH, MRCPCH, CCT-British Board Certified, FRCPCH] Senior Consultant Pediatric Neurologist, Fortis Hospital, Gurgaon, Haryana.] तथा UNTWINE THERAPY से डॉक्टर हरलीन कौर [ मनो चिकित्सक ] के स्नेहयुक्त सहयोग से शिविर में उपस्थित समस्त बालक बालिकाओं का स्वास्थय परिक्षण किया गया।
हमारे देश में सामाजिक समानता के तहत सभी नागरिकों के लिए समानता, स्वतंत्रता, न्याय व गरिमा के साथ जीवन यापन करने का पूर्ण अधिकार सुनिश्चित कराता है और स्पष्ट रूप से यह किसी भी प्रकार के दिब्यांग व्यक्ति, बालक, बालिका समेत एक संयुक्त समाज बनाने पर जोर डालता है। हाल के वर्षों में दिब्यांग बच्चों के प्रति समाज का नजरिया तेजी से बदला है। यह माना जाता है कि यदि दिब्यांग व्यक्तियों को समान अवसर तथा प्रभावी पुनर्वास की सुविधा मिले तो वे बेहतर गुणवत्तापूर्ण जीवन व्यतीत कर सकते हैं।