Tuesday, 17 November 2015

आस्था का पर्व सूर्य षष्ठी - छठ पर्व के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं





लोक आस्था का पर्व सूर्य षष्ठी या छठ पर्व को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से षष्ठी तिथि के बीच मनाया जाता है। षष्ठी को नदी ,तालाब ,झील के तट पर पानी में खड़े होकर अस्तचलगामी सूर्य को अर्ध्य देकर उपासना करते है और उसके दूसरे दिन उदयगामी सूर्य को अर्ध्य देकर उपासना करते है और कहते है की साक्षात सूर्य भागवान की उपासना से हमारे जीवन के दुःख - तकलीफ दूर होते, इसके वैज्ञानिक कारण भी है की सूर्य की पैराबैंगनी किरणे से और जल से हमे सकरात्मक ऊर्जा मिलती है |

1 comment:

  1. Chhat Puja is celebrated in the honor of Lord Surya, by paying reverence to the Sun. Chhath Parva (festival) is one of the most difficult Parva of Hindu religion. This festival continues up to 4 days and strict fast is observed by all the devotees. They observe Nirjala (without having water) Vrat (fast) for up to 2 days. - See more at: http://www.mykundali.com/festival/chhathpuja/#sthash.QmMjYseB.dpuf

    ReplyDelete